नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने चोरी और झपटमारी के फोन खरीदने वाले शख्स को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपी जावेद के कब्जे से 281 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। आरोपी इन मोबाइल की आईएमईआई नंबर और कवर बदलकर बेच देता था। इंस्पेक्टर चैतन्य अभिजीत की टीम को सूचना मिली थी कि जावेद चोरी-झपटमारी के फोन खरीदता है। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद चार फोन की एफआईआर को ढूंढ़ लिया है। अन्य बरामद फोन की एफआईआर ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...