पलामू, सितम्बर 7 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। कुछ महीनों से लगातार चार पहिया वाहनों से हो रही बैटरी चोरी की वारदात का उदभेदन करते हुए पुलिस ने चोरी गई बैटरी समेत एक व्यस्क को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है जबकि नाबालिग को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। आरोपियों के पास से चोरी के 20 बैटरी बरामद किया गया है। छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव ने बताया कि हाईवा, ट्रेलर, ट्रक सहित अन्य चार पहिया वाहनों से बैटरी चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा था। इसके आलोक में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई और छापेमारी करते हुए 29 वर्षीय अनिल सिंह को गिरफ्तार किया गया। वह बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा कस्बे का रहने वाला है। इसके अलावा दो नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया ह...