चतरा, अप्रैल 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को चोरी के 15 कार्टून रिफाईन तेल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरों में शहर के गुदरी बाजार निवासी संदीप कुमार और केशरी चौंक निवासी रौशन कुमार शामिल है। सदर थाना के एसआई कुमार गौतम ने बताया कि मेन रोड गुदरी बाजार स्थित छायावाणी में 31 मार्च को यह चोरी की घटना हुई थी। इस संदर्भ में दुकान के मालिक ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया था। कुमार गौतम ने बताया कि घटना के बाद से ही चोरों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही थी, अंत में सफलता मिली। गिरफ्तार दोनों चोरों ने बताया कि वह कैसे चोरी की और कहां कहां पूर्व में चोरी किया है। दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...