फिरोजाबाद, अगस्त 14 -- शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर व शिकोहाबाद क्षेत्र से शातिर गैंग ने किसानों से किराए पर ट्रैक्टर लिए और प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बेच दिए। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 1 करोड़ कीमत के 12 ट्रैक्टर के साथ 4 बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें किसानों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्यवाही कर ट्रैक्टर को बरामद करने में जुटी हुई है। एसपी ग्रामीण त्रिगुन विशेन ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि नसीरपुर के साथ ही शिकोहाबाद क्षेत्र के किसानों से धोखाधड़ी करके गैंग के सदस्य टीटू यादव, डब्बू उर्फ समीर ने किसानों से 25 हजार रुपये मासिक किराए पर ट्रैक्टर लिए थे। गैंग ने किसानों को बताया कि मथुरा में हाइवे निर्माण के लिए ट्रैक्टर भेजे गए है...