संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- संतकबीरनगर। बेलहर पुलिस ने शनिवार को चोरी के स्टेबलाइजर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। एसओ अनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी इमरान उर्फ गोलू निवासी वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत बेलहरकला ने बताया कि उसने शिशिर कुमार पुत्र स्वर्गीय व्यास मुनि निवासी बेलहर खुर्द वार्ड नंबर 06 थाना बेलहरकला के घर से स्टेबलाइजर चोरी किया था। इस मामले में पीड़ित शिशिर ने केस दर्ज कराया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...