नई दिल्ली, जुलाई 30 -- सागरपुर पुलिस ने चोरी करने के बाद चोरी के सोने के गहने गिरवी रखकर लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि इनके पास से चोरी के सोने के गहने, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुए हैं। इन्होंने गहनों को मणप्पुरम गोल्ड लोन के यहां गिरवी रखकर उनसे लोन लिया था। ये आरोपी गहनों के ऊपर अधिकतम लोन लेने के बाद गहने कभी वापस लेने नहीं जाते थे। आरोपियों की पहचान डाबड़ी गांव निवासी चंदन कुमार और नजफगढ़ निवासी गोविंद के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, 15 जुलाई को पुलिस को घर का ताला तोड़कर चोरी की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को 28 जुलाई को नाला रोड, रघु नगर में एक शख्स द्वारा चोरी का मोबाइल फोन बेचन...