हापुड़, सितम्बर 14 -- दिल्ली लालकिला में हुए कलश चोरी का अभी मामला पूरी तरह से निपटा नहीं है और अब मेरठ पुलिस ने सोने की चूड़ी चोरी के मामले में शनिवार को सर्राफा बाजार में एक सर्राफ से पूछताछ की। मेरठ पुलिस को जानकारी मिली थी कि चोरी की गई चूड़ी को यहां बेचा गया है। शनिवार को मेरठ पुलिस की टीम यहां सर्राफा बाजार में एक आरोपी को साथ लेकर पहुंची। मेरठ पुलिस ने बताया कि एक संगीन मामले में उन्होंने आरोपी को पकड़ा है। जिसने बताया है कि चोरी की गई चूड़ी को यहां एक सर्राफ के यहां बेचा गया है। मेरठ पुलिस के पहुंचने पर काफी संख्या में सर्राफा कारोबारी भी एकत्र हो गए। मेरठ पुलिस ने उन्हें बताया कि आरोपी ने जो जानकारी दी है। उसके बारे में वह तस्दीक करने के लिए आए हैं। मेरठ पुलिस ने काफी देर तक एक सर्राफा व्यापारी से पूछताछ की और उसके बाद मेरठ पुलिस...