बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि फोरलेन पर स्थित डुहवा मिश्र चौराहे के पास से दोपहर आरोपी अतुल पाठक निवासी डुहवा मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया। वह थानाक्षेत्र की दो अलग-अलग चोरी की घटना में वांछित था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पांच हजार नकदी के साथ दो कुकर व एक गैस सिलेंडर बरामद हुआ है। दुबौलिया और कप्तानगंज थाने के गैंगस्टर आरोपी अतुल पाठक पर छावनी, दुबौलिया, नगर, पैकोलिया समेत विभिन्न थानों में कुल 21 मुकदमे पंजीकृत हैं। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि एक माह पहले टूटीभीटी-विक्रमजोत सम्पर्क मार्ग पर पखेरी गांव में अशोक पांडेय के घर में ताला तोड़ एक लाख 76 हजार रुपये चोरी हुई थी। वहीं हाईवे स्थित पचवस गांव क...