हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को जेठूई गांव स्थित आम के बगीचे में छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि चार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के एक समरसेबुल,दो सीलिंग पंखा, एक गैस सिलेंडर, एक फ्रिज मीडियम साइज एवं अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार चोर औद्योगिक क्षेत्र थाना सुल्तानपुर गांव निवासी सचिन पासवान के पुत्र सोनू कुमार बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोर एवं भागने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र थाने के पुलिस एवं निरीक्षक अनिल कुमार पांडे रविवार को गस्ती के लिए निकले थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि जेठूई स्थित आम के बगीचे में ...