बांदा, सितम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता कोतवाली नगर पुलिस ने अंतर जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा। उनके कब्जे से तमंचा व चोरी का माल बरामद हुआ है। ग्राम मवई के रहने वाले जयकिशन सिंह ने 10 सितंबर ने घर में चोरी होने की सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपितों की की पहचान करते हुए सूचना पर कृषि विश्वविद्यालय पेट्रोल पंप के पास पुलिया से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उनके कब्जे से तमंचा, एक स्टेपनी मय टायर, एक रिम (ट्रक का) और एक बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान महोबा में थानाक्षेत्र खन्ना स्थित ग्योढ़ी निवासी रामकुमार अहिरवार पुत्र घसीटा अहिरवार और कबरई स्थित अंबेडकरनगर निवासी मूलचन्द्र अहिरवार पुत्र बेटू अहिरवार के रूप में दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...