जहानाबाद, जून 3 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। पुलिस ने शहर के काको बस स्टैंड के पास स्थित दुकान से चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 19 मई को काको बस स्टैंड के पास से राजेश कुमार की दुकान से हजारों की सामान की चोरी की गई थी। इस मामले में दुकानदार राजेश कुमार के बान पर नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस कांड के उदभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा अनुसंधान एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूध छापेमारी करते हुए धनगांवां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें प्रिंस कुमार, अजय कुमार, कमलेश राम शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से उक्त कांड में दो ड्रिल मशीन, एक कटर, एक पिस गलैंडर मशीन बरामद किया गया है।...