संभल, फरवरी 20 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के देवरखेड़ा गांव से एक स्टोर से पिछले दिनों इनवर्टर चोरी हो गया था। पुलिस ने बुधवार की सुबह चोरी के सामान के साथ एक चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। गांव देवरखेड़ा में एक स्टोर से करीब एक माह पूर्व इंवर्टर चोरी कर लिया गया था। स्टोर स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ थाना बनियाठेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बुधवार की सुबह दस बजे पुलिस को गांव अकबर पुलिया के पास एक युवक के इंवर्टर के साथ खड़े होने की सूचना मिर्ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक वहां से जाने लगा। पुलिस ने दौड़कर उसे रोक लिया और पूछताछ करने लगी, लेकिन वह सकपका गया। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। जहां पूछताछ के दौरान उसने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। पूछताछ के दौरान आरो...