बुलंदशहर, फरवरी 4 -- पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी के बैट्रा व अन्य सामान के साथ पांच बदमाशों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के बैट्रा,कपड़ा,नगदी के साथ घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों पर बुलंदशहर और अलीगढ़ के कई थानों में मुकद्दमा दर्ज हैं। पुलिस ने उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की रात में पुलिस नगलिया बंबा पर चेकिंग कर रही थी उसी समय पुलिस ने कार सवार पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नासिर निवासी संजय नगर थाना छर्रा अलीगढ़,इरफान निवासी संजय कॉलोनी नई बस्ती थाना छर्रा अलीगढ़, हसन उर्फ भूरा निवासी हमदर्द नगर जमालपुर थाना सिविल लाइन अलीगढ़,समीम निवासी सूरजपुर माफी मीरहची एटा हाल पता अलीपुर सिविल लाइन अलीगढ़,आदिल निवासी हमदर्द नग...