गाजीपुर, जनवरी 31 -- गाजीपुर। शहर कोतवाली की शक्ति मोबाइल टीम ने दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की सोने की चेन और चार हजार रुपये बरामद किए गए। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में 30 वर्षीय मुस्कान पत्नी इस्लाम निवासी गोल गड्डा और 22 वर्षीय तमन्ना पुत्री कलाम निवासी गोल गड्डा थाना जैतपुरा, वाराणसी हैं। दोनों को जमानिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने जमानिया मोड़ पर सोनम सिंह पत्नी रोशन सिंह के बस पकड़ने के दौरान उनके पर्स से चार हजार रुपये व दो सोने की चेन चुरा ली। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...