संभल, जुलाई 29 -- बनियाठेर थाना क्षेत्र में स्थित कीटनाशक और खाद की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी गया माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। थाना बनियाठेर के सामने स्थित ग्राम गुमथल निवासी अर्पित भारद्वाज पुत्र गिरराज किशोर शर्मा की दुकान में 26 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर चोरी की थी। दुकान से मूर्तियां, कीटनाशक दवाएं, एक बैट्रा-इन्वर्टर समेत अन्य सामान चोरी हुआ था। घटना की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सोमवार को बनियाखेड़ा तिराहे से जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों...