सिद्धार्थ, जुलाई 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर थाना की पुलिस के हाथ मंगलवार को बड़ी कामयाबी लगी है। तीन शातिर के साथ चार बाल अपचारी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 14 एलईडी टीवी, 33 सीलिंग फैन, 26 एलईडी बल्ब, एक फोटोकापी मशीन, दो सीपीयू, दो मानीटर, दो की बोर्ड, एक माउस, एक हार्ड डस्कि, दो बैटरी बरामद की गई। थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने बताया कि वह टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग संदिग्ध दिखाई दिए। पूछताछ की गई तो वह लोग परेशान हो उठे और सही जवाब ने देख कर बहकाने वाली बातें करने लगे। सख्ती की गई तो पकड़े गए सात जिनमें चार बाल अपचारी भी शामिल हैं टूट गए। उन लोगों ने कुबूल किया वह लोग चोरी करते हैं। उनकी निशानदेही पर भारी मात...