चंदौली, नवम्बर 26 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास से चोरी के सामान के साथ एक चोर को धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी की डीजे मशीन का मिक्सर बरामद हुआ। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आदेश के अनुपालन में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधियों की धर पकड़ की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस क्रम में बुधवार को पुलिस ने नगर स्थल रेलवे स्टेशन के पास काली माता मंदिर के सामने से चोर को सामान के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी के डीजे का मिक्सर मशीन मिला। पुलिस ने गिरफ्तार नगर के वार्ड नंबर दो शास्त्री नगर केशवपुर मड़ई निवासी मोनू कुमार को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक...