नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, व. सं.। आरके पुरम थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सेंधमारी करने वाले एक चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोपी की पहचान 23 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई। वहीं, कबाड़ी का नाम उमरदीन बताया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 4 नवंबर की रात इंस्पेक्टर रविंदर कुमार त्यागी इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान एक शख्स को प्लास्टिक की बोरी के साथ जाते देखा। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर बोरी की तलाशी ली, तो उसमें सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी झुमका और 16 महंगे बाथरूम फिटिंग बरामद हुए। आरोपी की निशानदेही पर कबाड़ी उमरदीन को भी गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...