बाराबंकी, सितम्बर 17 -- निन्दूरा। घुघटेर कोतवाली पुलिस ने रात्रि में गस्त के दौरान धौरहरा पुल के पास से चार शातिर चोरों को 6300 नकद और चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद चारो आरोपियों को जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव सोमवार को गस्त के दौरान राममिलन मौर्य निवासी बंदेला घुघटेर, उत्तम पुत्र भीखा निवासी लालतापुर, घुघटेर, विकास गुप्ता पुत्र संतोष निवासी सरवन घुघटेर, रामू यादव पुत्र जगदीश निवासी रोशनाबाद को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने दो सिलेंडर, एक सोलर पैनल, एक बैटरी, एक बोरी चावल, 6300 रुपये बरामद किया। पुलिस ने चोरों को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...