सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- बथनाहा। बथनाहा सहित आसपास के प्रखंडों में लगातार चोरी की वारदात हो रही थी। जिसके उद्भेन को लेकर एसडीपीओ सदर 2 के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी। गुरुवार की रात को विशेष टीम को गिरोह के दो चोर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। डीएसपी सदर दो आशीष आनंद के निर्देश पर थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो आरोपियों को चोरी की बाइक व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ सदर 2 आशीष आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दोस्तपुर निवासी सतीश राय के पुत्र राकेश कुमार और मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव निवासी रामचंद्र साह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दो सितंबर को दोस्तपुर में हुए तीन घरों में चोरी में ये लोग शामिल थे। राकेश की...