गाजीपुर, सितम्बर 7 -- खानपुर। मंदिर में चोरी करने वाले एक चोर को खानपुर पुलिस ने रविवार को नायकडीह गांव से धर दबोचा। पास से चोरी के 16 घंटा, दो नग और दान पेटी तोड़कर चुराए 262 रुपये बरामद हुए हैं। वैष्णो स्थल बाबा कीनाराम नायकडीह मंदिर के प्रबंधक रामकृष्ण सिंह अलगू ने छह सितंबर को सीसीटीवी कैमरा में कैद चोर के विरुद्ध गांव में स्थित मंदिर प्रांगण से घंटा,नग व दान पेटी तोड़कर चोरी की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। मौधा चौकी इंचार्ज रामबाबू सिंह हमराहियों संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नायकडीह बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं। जो चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा। पकड़े व्यक्तियों के पास से चोरी के 16 घंटा, दो नग व 262 रुपया...