पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर/पंडवा, हिटी। पलामू जिले के पंड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव के बड़का बिड्डा टोला में शनिवार की रात में हुई चोरी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान बिहार के रोहतास जिला अंकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के अंकोढ़ीगोला गांव निवासी जीतू कुमार, अभय खरवार, बिठाना खरबार उर्फ कार्तिक एवं संदीप कुमार के रूप में की गई है। आरोपी के पास से सोना-चांदी के जेवर, दो मोबाइल, दो टॉर्च, एक टाइटन की घड़ी और एक लोहे का सबल बरामद किया गया। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने रविवार की शाम में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि शनिवार की रात में 1:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पड़वा थाना क्षेत्र के गाडीखास गांव के बड़का बिड्डा टोला निवासी योगेन्द्र कुमार सिंह के घर से चोरी की घ...