गंगापार, सितम्बर 14 -- क्षेत्र के इरादतगंज बाजार स्थित एक निर्माणाधीन मकान से कई दिनों से हो रही चोरी को लेकर सतर्क हुआ मकान मालिक शनिवार की रात उक्त स्थल पर निगरानी के लिए सो रहा था। इसी बीस देर रात में कुछ आवाज हुई तो उसकी आंख खुल गई और शोर मचाते हुए दौड़ा तो चोरी कर रहे लोग एक साइकिल छोड़कर भाग निकले। मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से की गई है। क्षेत्र के बिगहिया गांव निवासी राम कैलाश सिंह इरादतगंज बाजार में प्रयागराज रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मकान बनवा रहे हैं। उनके निर्माणाधीन मकान की सरिया कई बार चोर काटकर उठा ले गए थे। शनिवार की रात भी चोर फिर से सरिया काट रहे थे। बार-बार की चोरी से चौकन्ना उसके बेटे धीर सिंह की खटपट की आवाज से नींद खुल गई। धीर सिंह ने ललकारा तो चोर काटी हुई सरिया और साइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए। धीर सिंह ने डायल ...