गोड्डा, नवम्बर 28 -- गोड्डा। गोड्डा पुलिस ने चोरी के समान के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है । बता दे की नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गश्ती के दौरान चोरी की बड़ी वारदात को नाकाम करते हुए दो युवकों को चोरी किए गए समरसेबल पम्प के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरकंडा हनुमान नगर के पास दो युवक एक समरसेबल पम्प लेकर संदेहास्पद स्थिति में घूम रहे हैं। दोनों युवकों का पूर्व में भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहने का इतिहास रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सूचना प्राप्त होते ही गश्ती टीम मौके पर पहुंची और एफसीआई गोदाम के पास दो युवकों को समरसेबल पम्प, काला रंग का तांबे का तार और पीले रंग की नायलॉन रस्सी के साथ जाते हुए देखा। पुलिस वाहन देखते ही दोनों युवक समरसेबल पम्प को छोड़कर भागने लगे...