देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच नगर थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। युवक पर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त होने का संदेह जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उससे थाने में गहन पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से नगर में चोरी की कई वारदातें सामने आई थीं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था। पुलिस लगातार इन मामलों की जांच कर रही थी। उसी क्रम में एक संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस को शक है कि उक्त युवक चोरी की वारदातों में सीधे तौर पर शामिल हो सकता है या फिर चोर गिरोह से उसका कोई संबंध है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक संदिग्ध की संलिप्तता को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी थी।

ह...