लातेहार, नवम्बर 6 -- छिपादोहर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लात पंचायत के हरहे गांव में चोरी के संदेह में की गई पिटाई के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बुधवार की देर शाम की है। मृतक की पहचान हरहे गांव निवासी मुनेश्वर सिंह, पिता स्वर्गीय चैत सिंह के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के ही प्रदीप सिंह ने मुनेश्वर सिंह पर चोरी करने का संदेह जताया। और कथित रूप से उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान गंभीर चोट लगने से मुनेश्वर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही छिपादोहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मो. यकीन अंसारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया हैं। पुलिस ने खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया ...