बोकारो, जुलाई 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर दो बकरी बाजार के पास बीएसएल आवासीय कॉलोनी में लोगों ने रविवार शाम दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में देख रुकने का इशारा किया, तो दोनों युवक भागने लगे। भीड़ भी उनके पीछे दौड़ी, काफी मशक्कत के बाद भीड़ ने उनमें से एक युवक को पाकर लिया। उसके पास एक बोरी में कुछ तार थे। काफी पूछताछ के बाद जब युवक ने कुछ भी बताने से इनकार किया तो लोगों ने स्थानीय सिटी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया। सिटी पुलिस पकड़े गए युवक से थाने में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...