देवघर, दिसम्बर 1 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस आधिकारिक जानकारी नहीं दे रही है। सूत्रों के अनुसार कार्रवाई शनिवार देर रात की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नगर के ऊपर बिलासी और नंदन पहाड़ इलाके में छापेमारी कर दोनों युवकों को उठाया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के प्रयास और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। उस आधार पर पुलिस टीम ने रात्रि में गश्ती बढ़ाई और अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या दोनों किसी संगठित चोरी गिरोह से ...