मुरादाबाद, जुलाई 4 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना में चोरी के शक में सफाई कर्मचारी को पकड़कर एकांत जगह में लेजाकर सफाई कर्मी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चिकित्सक एवं अज्ञात के खिलाफ मारपीट एवं जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक जून की रात्रि को पीपलसाना निवासी चिकित्सक इम्तियाज के बंद पड़े घर में चोर अलमारी के ताले तोड़कर सोने, चांदी के आभूषण एवं 80 हजार रुपए चोरी कर ले गए थे। घटना के समय चिकित्सक अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पर चादरपोशी करने गया था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर चिकित्सक एवं उसके परिजनों ने सफाई कर्मचारी राहुल पुत्र विनोद के बैटरी वाले रिक्शे से खींचकर मारपीट एवं जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित कर पुलिस को सौंप दिया थ...