बगहा, जुलाई 26 -- रामनगर। साइकिल चोरी के शक में युवक से मारपीट कर भीड़ ने चप्पल पर थूककर चटवाया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुरुवार को नगर के स्टेशन रोड में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास का बताया जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसडीपीओ रागिनी कुमारी ने बताया कि वायरल वीडियो उनको मिला हैं। रामनगर थाने को इस सबंध में जांच करने का निर्देश दिया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ एक युवक के साथ मारपीट कर रही है। इसके साथ ही, चप्पल पर थूककर उससे चटवाया जा रहा है। बाद में राहगीरों ने उसे भीड़ की चंगुल से निकालकर वहां से भगा दिया। युवक पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थानाक्षेत्र का शंभू गिरि बताया जा रहा है। इस सबंध में बताया गया कि युवक दो दिन पहले बेला गोला के शिवपुरी मोहल्ले से...