मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद। सदर कोतवाली क्षेत्र में पीतल कारोबारी के फर्म में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को चोरी के शक में मंडी चौक चौकी इंचार्ज ने हिरासत लेकर तीनों की पीटाई की। बाद में छोड़ने के नाम पर तीनों से पैसें मांगे। पुलिस की हिरासत से बाहर आए तीनों लोग गुरुवार को एसएसपी के सामने पहुंच गए। एसएसपी ने तीनों की बात सुनी और चौकी इंचार्ज राजकिशोर को तलब कर निलंबित कर दिया। एसएसपी ने सीओ सिटी व कोतवाली प्रभारी को भी फटकार लगाई। मंडी चौक निवासी पीतल कारोबारी विशेष अरोड़ा की फर्म में मूंढापांडे निवासी अनीस, रोहताश व एमडीए निवासी हिमांशु काम करते हैं। बताया कि पीतल कारोबारी की फर्म से कुछ सामान गायब हो गया। कारोबारी ने तीनों पर चोरी करने का शक जाहिर करते हुए मंडी चौक चौकी इंचार्ज राजकिशोर को 17 नवंबर को शिकायती पत्र दिया। चौकी इ...