संवाददाता, मार्च 16 -- यूपी के उरई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीते दिनों हुई चोरी के विवाद को लेकर शनिवार रात कुल्हाड़ी से काटकर ट्रक चालक की हत्या कर दी गई। हमले के दौरान आरोपियों ने तमंचे से फायर भी किए। घटना को लेकर आधा दर्जन लोगों पर गैर इरादतन हत्या के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर दी है। उधर तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम सुरावली का है। यहां रहने वाला 40 साल का संदीप कुमार ट्रक चालक था। संदीप व उसके भाई दीपक कुमार का घर अगल बगल में है। चार दिन पहले संदीप कुमार के घर से चार दिन पहले चोरी हो गई थी। इसकी सूचना उसके भाई दीपक कुमार ने दी थी। इस कारण संदीप घर आया और जानकारी ...