अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के रसलगंज के पास बुधवार को चोरी के शक में लोगों ने एक युवक को पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि रसलगंज स्थित एसपी सिटी कार्यालय के बाहर एक युवक ने राहगीर की जेब से नगदी पार कर दी। शक होने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों ने पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...