मेरठ, अगस्त 10 -- मेरठ समर गार्डन हरी मस्जिद के पास ई रिक्शा चालक को मोबाइल चोरी के शक में ई रिक्शा मालिकों ने रातभर घर में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पीटा और यातनाएं दी। शनिवार सुबह पत्नी और मां के पहुंचने पर आरोपियों को छोड़ा। लोहियानगर थाने पहुंचकर पीड़ित ने तहरीर दी। लिसाड़ीगेट इत्तेफाक नगर बशीर का खेत निवासी छोटू उर्फ आसिफ ने बताया कि समर गार्डन निवासी इरफान का ई रिक्शा किराये पर लेकर चलाता है। शुक्रवार रात ई रिक्शा गैराज में खड़ा करने पहुंचा। जहां दोनों भाई इरफान और युसुफ अपने साथ ले गए। जहां मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए पांच-छह लोगों ने हाथ-पैर बांधकर मारपीट की। पूरी रात यातनाएं देते रहे। जेब से मोबाइल और करीब 1560 रुपये नकदी छीन ली। शनिवार सुबह पत्नी और मां के पहुंचने पर आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। प...