विकासनगर, सितम्बर 17 -- विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। कटापत्थर क्षेत्र के बावनधार में चोरी की शक में स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल में कबाड़ की फेरी लगाने वाले दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में एक युवक की टांग और एक का हाथ फ्रैक्चर हो गया। युवकों ने मेडिकल के बाद कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मारपीट की सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस के मुताबिक अभिषेक नाथ और आशु नाथ निवासी बाड़वाला मोटरसाइकिल में कबाड़ की फेरी लगाते हैं। बुधवार सुबह दोनों कटापत्थर के बावनधार क्षेत्र में फेरी लगाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें लोगों ने दोनों को रोक लिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले क्षेत्र से कार चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों क्षेत्र में घूमते हुए नजर आ रहे थे। लोगों ने शक के आधार पर दोनों प...