बांका, जुलाई 15 -- सदर प्रखंड के हरदी बाजार में रविवार रात पांच दुकानों में चोरी की घटना से आक्रोशित हुए लोग कम्प्यूटर, हार्डवेयर, कपड़ा सहित अन्य दुकानों का ताला काटकर लाखों की संपति चुराई पुलिस की सक्रियता पर सवाल, लोग बोले-सजग रहती पुलिस तो नहीं होती चोरी सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के हरदी दुर्गा स्थान में एक साथ पांच दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने पुलिस को किरकिरी कर दी। घटना रविवार देर रात की है। वहीं, घटना से गुस्साए दुकानदार और ग्रामीणों ने घटना विरोध में सोमवार को सुपौल-सिंहेश्वर रोड को दो घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आवागमन को बाधित रखा। इस दौरान जाम समर्थकों ने टायर जलाकर गुस्से का इजहार किया और पुलिस के प्रति अपनी भड़ास निकाली। जाम की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार जामस्थल पर पहु...