सीतापुर, सितम्बर 27 -- अकबरपुर, संवाददाता। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने दो घरों पर धावा बोलकर सनसनी फैला दी। चोरी के दौरान एक घर में गृहस्वामी की आंख खुल जाने से उसने विरोध किया तो चोर ने उसे गोली मार दी। घटना में एक ग्रहस्वामी को गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे इलाके के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, तालगांव इलाके के ग्राम समैसा में बीती रात बदमाशों ने इंसान अली के घर पर धावा बोला। घर के अंदर से हजारों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात के बाद बदमाशों का हौसला और बढ़ गया और वे नजदीकी गांव फत्तेपुर जा पहुंचे। यहां कासिम अली के घर में घुसकर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना चाहा। इस बीच...