नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर से चोरी वाहनों को फर्जी नंबर प्लेट और कागज पर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के 21 वाहनों को बरामद किए हैं। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एसीपी नरेश कुमार की टीम को चोरी के वाहनों को फर्जी कागजों पर बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम ने जांच शुरू की। फिर जानकारी मिली कि गिरोह के दो सदस्य सात मई को डीएनडी फ्लाईओवर के पास चोरी की कार से आने वाले हैं। इस पर टीम ने कार रोकी और उसमें बैठे हरप्रीत और अवतार को दबोचा। जांच में पाया गया कि दोनों के कब्जे से मिली कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और इसे साकेत इलाके से चोरी किया गया था। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि एफआईआर दर...