गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- लोनी। अंकुर विहार पुलिस ने चोरी के वाहनों से लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार बाइक, एक स्कूटी और आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों से बरामद दोपहिया वाहन दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से चुराए गए थे। एसीपी अंकुर विहार अजय सिंह ने बताया कि अंकुर विहार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रेल विहार अंकुर विहार निवासी आमिर, पश्चिम विहार दिल्ली के गांव ज्वालाहेड़ी निवासी राहुल उर्फ भीम, अल्वीनगर अंकुर विहार निवासी फिरोज उर्फ फौजी और शारिक के रूप में हुई है। इसके अलावा आरोपियों ने झाड़ियों में छिपाकर रखीं दो बाइक और स्कूटी बरामद कीं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी मिलकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इल...