गोरखपुर, जुलाई 21 -- बड़हलगंज। पुलिस ने लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में तीन किशोर को पकड़ लिया। एसओ चंद्रभान सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को बेसहनी गांव निवासी जितेंद्र यादव ने तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा घर के कमरे में रखे बाक्स का ताला तोड़कर 20 हजार नगद, सोने की चेन, अंगूठी के साथ जेब में रखा मोबाइल व 42 सौ रुपये चुरा ले गए। पुलिस ने दो किशोर को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया। जबकि, 16 जुलाई को गोला क्षेत्र के कहला निवासी अखिलेश गिरी के लैपटॉप चोरी करने के आरोपित को भी पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...