मऊ, जुलाई 13 -- मऊ। थाना दक्षिण टोला पुलिस टोला पुलिस टीम ने रविवार को नोमानी गेट डोमनपुरा के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसके पास से चोरी के लैपटॉप, मोबाइल और तमंचा बरामद किया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की शिनाख्त द्रविड़ पाण्डेय उर्फ विक्की पाण्डेय निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिण टोला के रूप में की गई। बताते चलें कि 16 जून को डोमनपुरा स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी की घटना हुई थी। इस सम्बंध में पुलिस टीम जांच पड़ताल करके गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...