लखनऊ, दिसम्बर 6 -- जानकीपुरम के यशोदा पुरम में नीलिमा (70) की हत्या के आरोप में पुलिस ने घर के पास रहने वाले एक प्रशासनिक अफसर के घर काम करने वाले दो नौकरों और पुजारी को गिरफ्तार कर लिया। पुजारी वृद्धा के घर से अशर्फियां और सोने के जेवर चोरी करने के इरादे से घुसा था। अलमारी खोलते समय वृद्धा ने उसे पहचान लिया तो उसने गला कसकर उन्हें मार डाला। अपर पुलिस उपायुक्त गोपीनाथ सोनी के मुताबिक गिरफ्तार हत्यारोपियों में इटौंजा के टाउन एरिया महौना निवासी जितेंद्र मिश्रा, हरदोई के बघौली के बुजुर्ग सौरिया का रहने वाला दीपक उर्फ दीपू और सीतापुर के महोली सरैया बम्हौरा का सुशील है। दीपू और सुशील दोनों नीलिमा के घर के सामने रहने वाले बुलंदशहर के सिटी मजिस्ट्रेट संजय सिंह के घर पर नौकर थे। जितेंद्र उनके घर पूजा-पाठ करने के लिए आता था। आरोपियों ने बताया कि आ...