मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के झिंगहा चौक से मोबाइल फोन चुराने के तीन आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपितों में नकटा कुड़वा गांव निवासी विकास कुमार, बरियारपुर के भोला कुमार एवं श्याम कुमार शामिल हैं। बता दें कि नकटा कुड़वा गांव निवासी विनोद राम के घर से दो कीमती मोबाइल फोन चोरी हो गये थे। चोरी गए मोबाइल फोन को तीनों आरोपित झिंगहा चौक पर बेचने के लिए पहुंचे थे। इसकी भनक पीड़ित को लगी तो वह ग्रामीणों के साथ चौक पर पहुंचा। तीनों चोरों भागने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा। तलाशी ली तो उसकी जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हो गया। पकड़े गए चोरों को नकटा कुड़वा बाजार में ले जाकर जमकर धुनाई की गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ...