मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता साइबर फ्रॉड कर चोरी के मोबाइल व एटीएम से पैसे उड़ानेवाले गिरोह के दो शातिरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें सोनू कुमार और रोशन कुमार शामिल है। मामले में 28 अगस्त को रेल साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तीसरा शातिर सुजीत कुमार साइबर अपराध मामले में पटना के बेउर जेल में बंद है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। रेल पुलिस के अनुसार चोरी के मोबाइल व एटीएम से अवैध निकासी के साक्ष्य के साथ ही शातिर रोशन का सुराग मिला। पूछताछ के दौरान रोशन ने सोनू और सुजीत के बारे में जानकारी दी थी। रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार शातिरों के पास से बरामद मोबाइल में बैंक से जुड़े मैसेज मिले हैं। गिरोह के तीनों शातिरों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...