मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। चोरी के मोबाइल में यूपीआई लोड कर बैंक खाते से एक लाख रुपये उड़ाने वाले शातिर पर कार्रवाई के लिए शेखपुर के रामयश सिंह थाने का चक्कर काट रहे हैं। एफआईआर को 12 दिन बीत चुके हैं, अबतक पुलिस यूपीआई धारक का सुराग नहीं ढूंढ पाई है। इसको लेकर रामयश सिंह ने एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा से मामले में कार्रवाई की मांग की है। रामयश का मानना है कि जिस खाते में रुपये स्थानांतरित किए गए थे, उसका सुराग ढूंढना आसान है, लेकिन पुलिस मामले को लटकाए हुए है। इस बीच शातिर दूसरे को शिकार बना सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...