पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्कूटी से घूम- घूम कर चोरी के मोबाइल बेचने के आरोप में पिता एवं पुत्र को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सदर थाना के शीशाबाड़ी निवासी मो जाबो एवं उसका पुत्र मो आजाद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को खुश्कीबाग से पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का एक एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन एवं स्कूटी बरामद किया है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों ने घूम- घूम कर चोरी के मोबाइल बेचने की बात स्वीकारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...