नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, व.सं.। अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने 11 मई को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों उस्मान, गौरव, आशिफ और संदीप बस, बस स्टॉप और व्यस्त बाजारों में मोबाइल फोन की चोरी करते थे। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि अम्बेडकर नगर थाने में तैनात हेडकांस्टेबल नरेश को सूचना मिली कि एक गिरोह चोरी के मोबाइल बेचने के लिए ग्रेटर कैलाश जा रहा है। इस पर पुलिस ने जहांपनाह पार्क के पास से चार आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से 23 मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों में शामिल उस्मान, गौरव और संदीप उर्फ गोलू अंबेडकर नगर थाने के घोषित अपराधी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...