नई दिल्ली, जून 28 -- नई दिल्ली, का.सं.। दक्षिण पूर्वी जिले की बदरपुर पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश व उसके गुर्गे को लोहिया पुल, आली गांव से गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि इनके पास से 82 मोबाइल फोन, तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश की पहचान गौतमपुरी, बदरपुर निवासी रमेश उर्फ लल्लू के तौर पर हुई है, जबकि उसके गुर्गे का नाम देव है। रमेश बदरपुर थाने का घोषित अपराधी है। आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से अपने दो साथियों की मदद से सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने वालों के मोबाइल फोन चुराने का काम कर रहा है। उसके एक साथी ने उसे मोबाइल फोन से भरा बैग दूसरे साथी तक पहुंचाने के लिए दिया था। उसी ने तमंचा व कारतूस भी दिया था। आरोपी 400-500 मोबाइल फोन एकत्र होने पर उसे बेचने के लिए नेपाल और बांग्लादेश भेज देते थे।...