बक्सर, सितम्बर 29 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय स्टेशन पर चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक सोमवार को गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर एक्सलेटर सीढ़ी के नीचे संदिग्ध स्थिति में बैठा हुआ एक युवक नजर आया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का एक महंगा स्मार्ट फोन और चार्जर बरामद हुआ। पूछताछ में उसने के बताया कि यह स्मार्ट फोन उसने रात में किसी ट्रेन से सफर कर रहे यात्री से चुराया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम पंकज कुमार है। वह भोजपुर जिला के उदवंतनगर निवासी महेश्वर सिंह का पुत्र है। अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...