मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चोरी के मोबाइल के साथ एक दुकान के कर्मी को पकड़ा गया है। दुकानदार ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा। फिलहाल, उससे नगर थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित दीवान रोड का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, वैशाली निवासी उसका एक साथी दुकान से चोरी किए गए दो अन्य मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश में नगर थाने की पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया गया कि तिलक मैदान रोड स्थित एक गारमेंट्स की दुकान से शनिवार को मालिक का मोबाइल व पर्स और दो कर्मी का मोबाइल चोरी कर लिया गया था। मामला सामने आने के बाद जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला कि दीवान रोड निवासी दुकान के कर्मी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही पर मालिक का मोब...